राजस्थान के बारे में जानकारी | Information About Rajasthan in Hindi

 एक अद्भुत कला और छवि लिए हुए भारत का एक शहर राजस्थान जोकि जो कि अपने आप में अनेकों संस्कृति समेटे हुए हैं. राजस्थान का परिचय देते हुए हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह है पर्यटकों के लिए देश का सबसे आकर्षित शहर है. यहां बहुत से ऊंचे ऊंचे महल, पर्वत श्रंखला और अनेकों के लिए मौजूद है. 


राजस्थान का इतिहास और संस्कृति अपने आप में अनेकों इतिहास छुपाए हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि राजस्थान की संस्कृति लगभग 5000 साल पुरानी है. मौर्य साम्राज्य के समय की राजस्थान का प्रादुर्भाव हो चुका था. राजस्थान का अर्थ है राजाओं का निवास. क्योंकि लंबे समय से यहां राजाओं का प्रशासन हुआ करता था. सदियों से ही राजस्थान राजपूतों की भूमि रही है. 



राजस्थान की परंपरा और संस्कृति बहुत ही ऐतिहासिक और कलात्मक है. यहां की संस्कृति और परंपरा टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध है. राजस्थान में गुड़िया, कठपुतलियां बनाने के लिए परंपरा चली आ रही है. जिन्हें बहुत ही सुंदर रंगों से सजाया जाता है और सुंदर परिधान पहनाई जाते हैं. राजस्थान में मारवाड़ी, सिंधी, राजपूत, गुजराती, बंजारा, जीवन शैली का का एक अद्भुत संगम है. राजस्थान की कला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. 


यहां के शिल्प और कलाकृतियां बेहद ही खूबसूरत है जोकि केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध है. चित्तौड़गढ़ को इस कला का गढ़ माना जाता है. वहीं अगर हम राजस्थान के भोजन की बात करें तो, यह बहुत ही स्वादिष्ट और लोकप्रिय है. अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं. साथ ही साथ राजस्थान का पहनावा वाकई लोगों का दिल जीत लेता है. महिलाएं घाघरा चोली में बहुत ही सुंदर नजर आती हैं. 


राजस्थान का बंजारा समाज के लोग नेकलेस झाड़ू सेट, आड़, रानी हार, कानबाली, नथनी, बाजूबंद, रखड़ी, तगड़ी, पायल, बिछुआ चूड़ी पहनकर काफी सुंदर नजर आते हैं. राजस्थान का पर्यटन अगर देखा जाए तो वाकई सबसे अलग और महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बहुत ही पुरानी हवेली और विरासत ए जी ने लोग दूर दूर से देखने के लिए आते हैं. 


सबसे अनोखा और लोकप्रिय है राजस्थान का लोकनृत्य, यहां का लोक नृत्य घूमर के लाया जाता है जो कि बेहद ही दिल को छू लेने वाला नृत्य है. केवल राजस्थान के पुष्कर जी में ही एकलौता ब्रह्मदेव का मंदिर है. पर हम आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर सिटी को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. देशभर के पर्यटक जयपुर घूमने के लिए आते हैं. यह बहुत ही सुंदर नगरी है. 


वहीं दूसरी ओर उदयपुर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि इस राज्य के चारों तरफ केवल झील ही झील और सुंदर महल स्थित है. उदयपुर सिटी पैलेस आज भी राजा महाराजाओं के लिए रहने का महल है. यहां आज भी राजा और रानी निवास किया करते हैं. 


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के बारे में कुछ चटपटी खबरें/ Rajasthan latest News, Today News.