राजस्थान के बारे में कुछ चटपटी खबरें/ Rajasthan latest News, Today News.

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे राजस्थान से जुड़ी बहुत सी अजब गजब और चटपटी खबरें. कुछ ऐसी खबरें जो आपको दीवाना कर देंगी और कुछ ऐसी खबरें जो आपको चौंका देंगे तो आइए शुरुआत करते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार खबरों की.


Pawan Chakki For Home- देखें जरा किस तरह जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले द्वारका प्रसाद ने कैसे अपने छत पर 1 किलो वाट की पवन चक्की बना दी और मुफ्त में ही बिजली की खपत करने लगा इस देखकर कितने ही लोग अचंभे में रह गए लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.


Bharatpur Ki Kachori- भरतपुर की यह चटपटी कचोरी खा कर आप उंगलिया ही चाटते रह जाएंगे. नाश्ते में ही सारी कचोरिया खत्म हो जाती है. ठेले पर लगी इस आलू कचोरी का स्वाद ही कुछ अलग होता है हरी मिर्च तो इसमें रंग ही बना देती है. कचौड़ी खाने के लिए यहां सुबह सुबह ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है.


Rajasthani bhabhi- इस वीडियो में राजस्थानी भाभी कुछ इस तरीके से चमक रही है कि दुनिया देखकर उनकी दीवानी हुई जा रही है. ‘परफ्यूम लगावे चुन्नी म’ गाने पर राजस्थानी लुक में भाभी जी बड़ी जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रही हैं. वीडियो लोगों को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.


राजस्थान- राजस्थान में एक ऐसी अनोखी दुकान है जहां श्राद्ध पक्ष में बिना किसी मुनाफे मिठाईयां बेची जाती हैं. पंडित गायत्री द्वारा ऐसा बताया गया है जो कि इस दुकान के संचालक हैं कि 15 दिन तक यहां लागत कीमत पर बिना मुनाफे के मिठाइयां बेची जाती है यह एक धर्म का काम है.


Rajasthan- जरा यहां देखिए इस महंगाई के जमाने में जब औरतें 30-40 लाख रुपए के गहने पहन कर निकली तो लोगों के होश ही उड़ गए. जोधपुर में एक ऐसा मेला होता है जहां पर महिलाएं ज्यादा से ज्यादा गहने पहन कर आती है. बिना किसी डर के यहां पर औरतें गहने पहन कर आती है और खूब मजे मस्ती करती हैं.


राजस्थान के मेले- राजस्थान के दक्षिणी इलाके में रहने वाली गरासिया जनजाति की लिव इन रिलेशनशिप परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है जहां एक और शहरों में लोग इस परंपरा को आज भी अपनाने से इनकार करते हैं वहीं इस पिछड़ी जाति में यह परंपरा काफी अनूठी और लंबे समय से है.


राजस्थान- किशनगढ़, भगत की कोठी जोधपुर, अलवर, बांदीकुई दौसा, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, फुलेरा, रेवाड़ी, हिसार इन स्टेशनों को भी रानी कमलावती स्टेशन की तरह सजा धजा कर एक नया और अनोखा लुक दिया जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो अट्ठारह स्टेशनों का री लुक किया जाएगा.


रामबाग पैलेस- भारत का सबसे महंगा होटल है. रामबाग पैलेस इसकी कीमत जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. गुलाबी नगरी जयपुर में लोग पुश्तैनी धरोहर देखने के लिए काफी जनसंख्या में आते हैं. 10 हजार से 2.5 लाख तक इसके अलग-अलग कमरों और सुइट का किराया है.


वंदे भारत- 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी यह वंदे भारत. 16 डिब्बों के साथ, ट्रेन में शताब्दी एक्सप्रेस के समान यात्री बेठाने की कैपेसिटी होगी. पूरी तरह की है यह AC ट्रेन लोग इस के सफर में काफी इंजॉय करेंगे. 


जयपुर- रेलवे की तरफ से एक और तोहफा जल्द ही लोगों को मिलने वाला है. आगरा से बांदीकुई रूट का सरकार ने जब सर्वे करवाया तो इस रूट पर डबलिंग की तैयारी शुरू कर दी जिसके लिए कुल 987 करोड रुपए का खर्च रेलवे की तरफ से किया जाएगा. 


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के बारे में जानकारी | Information About Rajasthan in Hindi